महराजगंज: सोनौली बार्डर पर एक लाख की हेरोइन के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एक संदिग्ध युवक को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लाख की हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नौतनवां: भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर एक संदिग्ध युवक को 35 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है। संदिग्ध को एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार की देर रात को गश्त करते समय धर दबोचा। बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक भारत से नेपाल में किसी को हेरोइन देने जा रहा था लेकिन उसे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर ट्रेन एक्सीडेंट मामले में ISI एजेंट शमसुल होदा गिरफ्तार
बता दें कि एसएसबी एवं पुलिस टीम डंडा हेड के पास पीलर नंबर 518/24 पर मंगलवार देर रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें भारत से नेपाल जा रहा एक युवक दिखाई दिया। युवक को देखते ही टीम ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन युवक पकड़े जाने के डर से भाग उठा. उसके बाद एसएसबी व पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया और उसके पास से करीब 1 लाख रुपये तक की 35 ग्राम हेरोइन बरामद की।
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए युवक ने अपना नाम योगेश बुद्ध पुत्र खेम बहादुर बताया है. वहीं उसकी उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है और वह सैना मैना जिला रुपंदेही नेपाल का निवासी बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
नेपाल की राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत