कानपुर ट्रेन एक्सीडेंट मामले में ISI एजेंट शमसुल होदा गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

होदा पर भारतीय ट्रेनों को निशाना बनाकर साजिश रचने का आरोप

शमसुल होदा नेपाल और भारत में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है
शमसुल होदा नेपाल और भारत में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है


पटना। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर साजिश करने वाले समशुल होदा को काठमांडू से गिरफ्तार कर लिया गया है। होदा पर भारतीय ट्रेनों को निशाना बनाकर साजिश रचने का आरोप है।

 

बताया जा रहा है कि इस आरोपी को नेपाल और भारत के दबाव के बाद दुबई से काठमांडू भेजा गया और वहां पहुंचने पर नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कानपुर रेल हादसे में आईएसआई का हाथ होने का शक था। जिसमें 150 लोगों की मौत हो गई थी।

नेपाल में बारा जिले के एसपी नरेंद्र उप्रेती ने शमसुल को काठमांडू से कलैया ले जाने की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि भारतीय एजेंसी को कानपुर रेल हादसे में साजिश के अहम सबूत मिले थे।

उल्‍लेखनीय है कि नेपाल से गिरफ्तार ब्रिज किशोर गिरि के फोन से एक ऑडियो क्लिप मिला था। ऑडियो क्लिप में कानपुर रेल हादसे की साजिश की बातचीत है। नेपाल पुलिस ने एनआईए समेत तमाम जांच एजेंसियों को ऑडियो क्लिप सौंप दिए हैं। एनआईए ने हाल में तीन एफआईआर दर्ज की हैं।

 

पुलिस ने बताया कि होदा नेपाल के बारा जिले में दोहरे हत्याकांड के एक मामले का भी मास्टरमाइंड है। वह नेपाल और भारत में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।










संबंधित समाचार