संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत
यह हादसा उस समय हुआ जब एम्बुलेंस में सवार लोग एक मरीज को लेकर लखनऊ जा रहे थे। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
संतकबीरनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग पर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ जा रही एक एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ गई। हादसे में एम्बुलेंस में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे।
यह भी पढ़ें |
जान बचाने वालों ने ही ली महिला की जान
जानकारी के मुताबिक, भाटपार रानी देवरिया के रहने वाले मरीज रामचंद्र जायसवाल का इलाज गोरखपुर के बाबा गोरखनाथ हॉस्पिटल में चल रहा था। सेहत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया था, लेकिन परिजनों के साथ लखनऊ जाने के दौरान चुरेब ओवरब्रिज के पास एम्बुलेंस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: किसान पथ दो तेज रफ्तार कारों में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, पांच घायल
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने राहत बचाव का काम शुरू किया। बता दें, सभी मृतक भाटपार रानी, देवरिया जिले के रहने वाले थे।