Corona in UP: यूपी में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें क्या है प्रदेश में ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी का लगभग हर जिला कोरोना की चपेट में आ गया है। कोरोना संक्रमण अब प्रदेशभर में फैल गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)


लखनऊः प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 116 नए मरीज मिलने के बाद अब रोगियों की कुल संख्या 3780 पहुंच गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 116 नए मरीज मिलने के बाद अब रोगियों की कुल संख्या 3780 पहुंच गई है। इस वायरस से संक्रमित छह और लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें संत कबीरनगर, नोएडा, मेरठ और प्रतापगढ़ के एक-एक और मुरादाबाद के दो व्यक्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे में आए नए केस सामने, लगातार बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या 

यह भी पढ़ें | Corona Cases in UP: यूपी में सामने आए कोरोना के नए केस, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

अब तक 93 लोग इस महामारी से जान गवां चुके हैं। दूसरी ओर राहत देने वाली बात यह रही कि 92 मरीज और स्वस्थ हुए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1965 लोग ठीक हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा झटका, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

यह भी पढ़ें | Lockdown in Lucknow: लखनऊ मेयर ने लखनऊ नगर निगम पर लगाये गंभीर आरोप

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश बुद्धवार को लीड लेता दिखाई पड़ा। जब कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। 










संबंधित समाचार