NPCIL Recruitment: एनपीसीआईएल में नौकरियों की भरमार, जानिए पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

एनपीसीआईएल में नौकरी की राह देख रहे युवाओँ के लिए अच्छी खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एनपीसीआईएल में  निकली नौकरियां
एनपीसीआईएल में निकली नौकरियां


नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट (npcilcareers.co.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 12 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
इस भर्ती के माध्यम से कुल 391 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई Dynamite News की 9वीं वर्षगांठ

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 01.04.2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
आयु में छूट:- एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्तियां
वैज्ञानिक सहायक, वृत्तिकाग्राही प्रशिक्षु, पैरामेडिकल एवं गैर-तकनीकी कई पदों पर भर्ती निकाली है।

ऐसा होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू, कुछ पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक एवं उन्नत) एवं कुछ पदों के लिए परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य) और स्किल टेस्ट से होकर गुजरना होगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल अधिसूचना का अवलोकन अवश्य कर लें।

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ की 9वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में मीडिया की दशा और दिशा पर गहन चिंतन, दिग्गजों ने रखी बेबाक राय

ऐसे करें आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं। इसके बाद "नवीन पंजीकरण हेतु क्लिक करें" पर टैब करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद लॉग इन डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अब निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।










संबंधित समाचार