संसद में मतदाता फोटो पहचान पत्र पर चर्चा, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत प्राप्त आठ नोटिसों को बुधवार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीठासीन सभापति जगदीप धनखड़
पीठासीन सभापति जगदीप धनखड़


नई दिल्ली: बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाने के बाद राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को बताया कि नियम 267 के तहत उन्हें कुल 8 नोटिस मिले हैं। इनमें से तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्यों ने मतदाता पहचान पत्र के मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।

इन सदस्यों में सुखेंदु शेखर रॉय, साकेत गोखले, ममता ठाकुर, मौसम बी नूर, डोला सेन और रीताब्रता बनर्जी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | New Zealand PM to Visit India: न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर लक्सन का चार दिवसीय भारत दौरा, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम?

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने महाकुंभ से जुड़ा मुद्दा उठाया, जबकि एक अन्य नोटिस में स्टारलिंक के साथ भारतीय कंपनियों के सौदों के प्रतिकूल प्रभाव पर चर्चा की मांग की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, नियम 267 के तहत नोटिस प्रस्तुत करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया के संबंध में अपने पिछले निर्णयों का हवाला देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि बुधवार को चर्चा के लिए प्रस्तुत नोटिस सभापति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें | बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला बोले- मोदी सरकार की योजनाओं से जनता को मिला अभूतपूर्व लाभ










संबंधित समाचार