Bihar CM: एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालेंगे नीतीश, इस दिन लेंगे शपथ
पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है। नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे। पढ़ें पूरी खबर

पटनाः नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे। नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार कल सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें |
Bihar Election Result: बिहार में फिर एक बार नीतीश की सरकार
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधानमंडल दल के नवनिर्वाचित नेता नीतीश कुमार कल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश कर लौटने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजग विधानमंडल दल के नेता के तौर पर उन्हें चुने जाने की जानकारी उन्होंने राज्यपाल को दी। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि कल शाम 4:00 से 4:30 के बीच राजभवन में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार ने किया बड़ा दावा, जानिए एनडीए को लेकर क्या बोले