चिराग पासवान का फिर नीतीश कुमार पर हमला, राहुल गांधी के बयान के बहाने साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक जंग के बीच चिराग पासवान लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ तीखे वार कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
पटनाः एक तरफ जहां बिहार में चुनाव को लेकर राजनीतिक जंग तेज होती जा रही है, वहीं दूसरी ओर नेताओं के बीच बयानबाजी भी लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को लेकर जंगलराज के युवराज का बयान दिया था। वहीं अब चिराग पासवान भी नीतीश कुमार पर सवाल दाग रहे हैं।
राहुल गांधी के बयान के बहाने निशाना साधा
चिराग पासवान ने ट्वीट के जरिए कहा है की- बिहार की धरती पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के संबंध में पंजाब में हुई निंदनीय घटना का उल्लेख किया और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खामोश हैं। प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते हैं, मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुंह नहीं खोलते हैं।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना संक्रमण से मुक्त, जानिये ये अपडेट
बता दें की बुधवार को बिहार में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था की- पंजाब के कुछ इलाकों में इस बार दशहरे पर कृषि कानून के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले को जलाया गया। इसी बयान को लेकर अब चिराग पासवान ने नितीश कुमार पर निशाना साधा है।
बिहार की धरती पर राहुल गांधी जी ने प्रधानमंत्री जी के सम्बंध मे पंजाब में हुई निंदनीय घटना का उल्लेख किया और बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री @NitishKumar जी ख़ामोश है।प्रधानमंत्री के साथ स्टेज शेयर करने को बेताब रहते है मगर राहुल गांधी के इस घृणित बयान पर अपना मुँह नहीं खोलते है।
यह भी पढ़ें | Bihar: सरकार समेत सीएम नीतीश को लेकर चिराग पासवान का बड़ा दावा, कही ये अहम बात
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 29, 2020
10 सीट भी नहीं जीत पाएगी नीतीश कुमार की पार्टी
इसके साथ ही चिराग पासवान ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी प्रथम चरण में 10 सीट भी नहीं जीत पाएगा। उन्होनें ने प्रथम चरण के लिए 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म होने के बाद दावा किया कि उनकी पार्टी के प्रत्याशियों ने प्रथम चरण के मतदान जिस तरह से बेहतर प्रदर्शन किया है उससे सभी हैरान हैं।