International: एलेक्स अजर को हटाने की खबर निराधार-ट्रम्प

डीएन ब्यूरो

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री अलेक्स अजर को पद से हटाये जाने संबंधी खबरें निराधार है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री अलेक्स अजर को पद से हटाये जाने संबंधी खबरें निराधार है।

मीडिया रिपोर्टों में कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रसार पर रोकथाम में विलंब को देरी करने को लेकर श्री ट्रम्प की निंदा करने के मुद्दे पर श्री एलेक्स को पदमुक्त किये जाने की बात कही गई थी।

 

ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “ ऐसी खबरें आ रही हैं कि मैं श्री अजर को मैं हटाने जा रहा हूं। यह फर्जी खबर है। मुख्यधारा की मीडिया यह जानती है, लेकिन वे लोग जनता के मन में अराजकता और दहशत पैदा करने के लिए बेताब हैं। उन लोगों ने कभी भी इस बारे में मुझे से बात नहीं की। श्री अजर बेहतरीन काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी मीडिया ने तक शनिवार को व्हाइट हाउस के सूत्रों के आधिकारिक हवाले से रिपोर्ट दी थी कि श्री अजर को मंत्री पद से हटाने को लेकर फैसला हो गया है। मीडिया रिपोर्ट में उनकी जगह व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस मामलों के समन्वयक डेबोरह बिर्क्स , उप स्वास्थ्य मंत्री एरिक हर्गन अथवा मेडिकेयर प्रमुख सीमा वर्मा को मंत्री बनाने की बात कही गई थी। (वार्ता)

 










संबंधित समाचार