Delhi: कोरोना वायरस के बीच दिल्ली पर मंडराया नया खतरा, टूट गया 8 साल का रिकॉर्ड
एक ओर दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर एक और नए खतरे ने दस्तक दे दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः दिल्ली में एक ओर जहां कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रहा है, वहां दूसरी ओर अब डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Omicron Case Update: देश में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा, 400 के पार पहुंचे कुल आंकड़े, ये राज्य सबसे आगे
यही वजह है कि डेंगू के मामलों ने आठ साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। एक सप्ताह में डेंगू के चार मरीज सामने आए हैं। साल 2021 की 22 मई तक दिल्ली में डेंगू के 25 मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा जनवरी से मई महीने के बीच के लिहाज से साल 2013 के बाद सबसे ज्यादा है। सोमवार को दक्षिणी नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई। इस दौरान 8 मलेरिया और चार चिकनगुनिया के मामले भी दर्ज किए गए हैं। इस साल 22 मई तक दिल्ली में मलेरिया के आठ और चिकनगुनिया के चार मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें |
Unlock in Delhi: दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू, जानिए अभी क्या-क्या बंद है और किन चीजों से हटी पाबंदी
इन बढ़ते मामलों का एक कारण कोरोना भी है। कोरोना कहर के कारण निगम कर्मी घर-घर जाकर मच्छरों के प्रजनन का लार्वा की जांच नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते निगम मोबाइल के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा है। इन मोबाइल एसएमएस के जरिए लोगों को घर में साफ-सफाई, पानी और गंदगी से बचाव को लेकर सारी जानकारी दी जा रही है। पानी के टैंक को अच्छी तरह से ढक कर रखने और पानी के अन्य सभी बर्तनों पर कस कर ढक्कन लगाने की अपील की जा रही है।