संसद का मानसून सत्र कल तक के लिए स्थगित
संसद का मानसून सत्र कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी शुरू हुई। अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद सत्र को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
मेट्रो हेरिटेज लाइन: मोबाइल की मदद से गेट से हो सकते हैं बाहर
यह भी पढ़ें |
एजेंसी का फर्जी पहचान पत्र जारी करता था सीबीआई क्लर्क
विनोद खन्ना और अनिल माधव दवे को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है। मानसून सत्र शुरू होने के बाद लोकसभा ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले की निंदा करते हुए स्पीकर ने बयान पढ़ा। लोकसभा और राज्यसभा में श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि देने के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।