हीरो इलेक्ट्रिक राजस्थान में लगायेगी ईवी निर्माण संयंत्र, जानिये कितना करेगा निवेश
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने राजस्थान में 1200 करोड़ रुपये के निवेश से मेगा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने राजस्थान में 1200 करोड़ रुपये के निवेश से मेगा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस निवेश को लेकर राज्य सरकार के साथ एक करार किया गया है। प्रस्तावित संयंत्र की क्षमता 20 लाख वाहन वार्षिक होगी। यह संयंत्र लारपुर इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 170 एकड़ क्षेत्र में फैला ह और इसमें वर्ष 2023 के अंत तक व्यावासयिक उत्पादन शुरू होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
Congress: कांग्रेस ने बनाई रणनीति, इस तरह लागू करेंगे उदयपुर का घोषणा पत्र
यह भी पढ़ें: ऐपल का सबसे नया फोन 'आईफोन-14' अब भारत में बनाया जाएगा।
इसमें आधुनिक उपकरण, रोबोटिक्स, और अभिनव टेक्नॉलॉजी उपलब्ध होंगी और यहाँ पर सोलर एनर्जी जैसे सतत व अक्षय संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। यहां पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुमानित निवेश किया जाएगा और नौकरी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन होगा।
यह भी पढ़ें |
रूस की कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी नई सियासी पार्टी का ऐलान, झंडा भी जारी, जानिये क्या रखा नाम
साथ ही यह पहल राजस्थान को ओईएम और अनुषंगियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का नया केंद्र बनाने की ओर ले जाएगी।(वार्ता)