Chief Justice of High Court: आठ हाई कोर्ट को मिले नये चीफ जस्टिस, पांच मुख्य न्यायाधीशों का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट ने देश के आठ हाई कोर्टों में नये चीफ जस्टिसों की नियुक्ति कर दी है जबकि पांच मुख्य न्यायाधीशों का तबादला कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये पूरी लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने की नई नियुक्तियां (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट ने की नई नियुक्तियां (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश में एक साथ आठ हाईकोर्ट में नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही हाई कोर्ट के पांच मुख्य न्यायधीशों का भी तबादला कर दिया गया है। ऐसा पहली बार है जब कॉलेजियम ने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में चीफ जस्टिस की नियुक्ति को मंजूरी दी हो। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में आप नीचे हाई कोर्ट के नाम वहां नियुक्त किये गये नये चीफ जस्टिस की सूची देख सकते हैं।

हाई कोर्ट और नये चीफ जस्टिस 

1) इलाहाबाद - जस्टिस राजेश बिंदल 
2) कलकत्ता-  जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव 
3) आंध्र प्रदेश - जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा
4) कर्नाटक - जस्टिस ऋतुराज अवस्थी
5) तेलंगाना - जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा 
6) मेघालय - जस्टिस रंजीत वी मोरे
7) गुजरात - जस्टिस अरविंद कुमार
8) मध्य प्रदेश - जस्टिस आर.बी. मालिमत 

ट्रांसफर किये गये हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस

1) जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी- आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़
2) जस्टिस मौहम्मद रफ़ीक- मध्य प्रदेश से हिमाचल प्रदेश
3) जस्टिस अकील कुरैशी- त्रिपुरा से राजस्थान
4) जस्टिस इंद्रजीत महांते- राजस्थान से त्रिपुरा
5) जस्टिस विश्वनाथ सुमादर- मेघायल से सिक्किम 










संबंधित समाचार