केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने जताया जनता का आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के शनिवार को चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जनता का आभार जताया है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: मोदी सरकार के आज 4 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी एक के बाद एक 4 ट्वीट किए। अपनी सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने ट्विटर पर देश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। 4 साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटक जा रहे हैं, जहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेंगे।
देश का बढ़ता जाता विश्वास... साफ़ नीयत, सही विकास #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/WBVOEdNWMs
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
सरकार के 4 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियों शेयर किया जिसके साथ कैप्शन में लिखा देश का बढ़ता जाता विश्वास... साफ नीयत, सही विकास।
यह भी पढ़ें |
'1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं'
I bow to my fellow citizens for their unwavering faith in our Government. This support and affection is the biggest source of motivation and strength for the entire Government. We will continue to serve the people of India with the same vigour and dedication.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'मेरी सरकार पर विश्वास बनाए रखने के लिए मैं देश की जनता का आभारी हूं। आपका यह प्यार और समर्थन ही हमारी सरकार की प्रेरणा का स्रोत और ताकत है। हम इसी निष्ठा के साथ देश की सेवा करते रहेंगे।
For us, it is always India First.
With the best intent and complete integrity, we have taken futuristic and people-friendly decisions that are laying the foundations of a New India. #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/xyYx6KFIv3यह भी पढ़ें | यूपी सरकार ने की लाइटनिंग सेफ्टी प्रोग्राम लागू करने की पहल, जानिये इसके बारे में
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2018
वहीं एक ट्वीट में पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियां शेयर की।