Sushant Singh Rajput Case: सुशांत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री, रिया से पूछताछ करेगी NCB

डीएन ब्यूरो

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार जांच कर रही है। अब इस केस में ड्रग्स को लेकर भी पूछताछ की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत केस में जैसे-जैसे छानबीन और गहरी होती जा रही है, वैसे ही कई नए पहलू सामने आ रहे हैं।

सुशांत सिंह केस में रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है और अब बड़े पैमाने पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इसकी जांच करेगा। दिल्ली में NCB के वरिष्ठ अफसरों के बीच बैठक चल रही है। इस मीटिंग में रिया और ड्रग्स से जुड़ी बातों के बारे में चर्चा की जाएगी।

ED ने पूछताछ के लिए जया साहा को समन भेजा है। रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स चैट में जया साहा का नाम सामने आया था। अब जया साहा पर ईडी का शिकंजा कसेगा। ईडी जया साहा से पैसों के लेन-देन और रिया के ड्रग्स चैट के एंगल पर पूछताछ करेगी।

 सब्सक्राइब करें हमारा टेलीग्राम चैनल

वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने आज फिर से सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच के लिए सीबीआई की टीम पिठानी को बाहर लेकर गई है. सुशांत केस में अब सीबीआई, ईडी के बाद एनसीबी की भी एंट्री हो चुकी है।










संबंधित समाचार