नगालैंड विधानसभा चुनाव: तिजित में एक ‘राजा’, एक मंत्री और एक इंजीनियर मैदान में
नगालैंड के तिजित विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें राजपरिवार के एक सदस्य, एक मंत्री और एक इंजीनियर मैदान में हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
तिजित: नगालैंड के तिजित विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें राजपरिवार के एक सदस्य, एक मंत्री और एक इंजीनियर मैदान में हैं।
तिजित विधानसभा क्षेत्र के ओटिंग गांव में करीब डेढ़ साल पहले सुरक्षा बलों की गोलीबारी में 14 नागरिकों की मौत हो गयी थी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, ओटिंग के ‘अंग’ (राजा) तहवांग नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक पी पाइवांग कोन्याक हैं जो निवर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे कांग्रेस के टी थॉमस कोन्याक तीसरे उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़ें |
नगालैंड में चुनाव के बीच दो लोगों का अपहरण
राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित मोन जिले के इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों का मुख्य पेशा खेती है। यहां के लोगों के लिए सड़क संपर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर जैसे मुद्दे अहम हैं।
तहवांग अंग चुनाव जीतकर अपने परिवार के पहले सदस्य बनना चाहते हैं जो विधानसभा में प्रतिनिधित्व करें। उनसे पहले उनके दिवंगत पिता ने कई बार चुनाव लड़ा, लेकिन हार गये। उनके बड़े भाई ने भी किस्मत आजमाई लेकिन सफलता नहीं मिली।
तहवांग ने कहा, ‘‘परंपरागत प्रमुख होने के नाते मैं अपनी निजी क्षमता से अधिक जनता की मदद नहीं कर सकता। जनता के लिए कुछ अच्छा करने के मकसद से मुझे सरकार की मदद चाहिए और इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं।’’
यह भी पढ़ें |
त्रिपुरा, नागालैंड अौर मेघालय विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी
मौजूदा विधायक पाइवांग कोन्याक लगातार तीसरी बार तिजित से जीतने की कोशिश में लगे हैं। राज्य के परिवहन मंत्री कोन्याक के प्रचार में भाजपा के बड़े नेताओं की भागीदारी रही।
उनके और जिले में भाजपा- नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के अन्य उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता प्रचार कर चुके हैं।
कांग्रेस के थॉमस कोन्याक का कहना है कि कांग्रेस ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पार्टी में नयी जान आई है।