Bihar: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले जहराली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

अवैध शराब का धंधा जोरों पर
अवैध शराब का धंधा जोरों पर


पटना: बिहार में शराब को प्रतिबंधित करने के बावजूद भी अवैध और नकली शराब कारोबार जारी है, जो लोगों के जीवन पर भारी पड़ रहा। राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। अब तक कुल पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस समेत सभी संबंधित विभाग जांच में जुट गया है। 

यह घटना जिले के कटरा थाना के दरगाह टोले में बीती रात की है। यहां पिछले 18 घंटों में पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इसी टोले में तीन और लोगों के मरने की बात भी सामने आयी है। मृतकों की कुल संख्या पांच हो गई है। इनमें से एक के शव को कटरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें | Bihar: 'शराबबंदी' वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, कई बीमार

पुलिस ने मामले में मृतक विनोद मांझी के शव का में पोस्टमार्टम भी कराया लेकिन प्रारंभिक जांच में उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। इसी टोले में गुरुवार को एक दंपती के दाह संस्कार के बाद जहरीली शराब से मौत की बात सुर्खियों में आने पर रात में एसएसपी स्वयं अपनी टीम के साथ जांच करने गांव पहुंचे थे। लेकिन, पुलिस टीम शराब से मौत की बात पुष्ट नहीं कर सकी। 

गांव के चौकीदारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें चार लोगों की मौत की चर्चा की गई है। शुक्रवार को विनोद मांझी के अलावा अजय मांझी व सोनल कुमार की भी मौत की भी चर्चा इलाके में होती रही। अब तीन और लोगों के मौत की खबर है, जिससे हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें | यूपी के बाद बिहार में जहरीली शराब का कहर, बक्सर में 5 लोगों की मौत, 4 अस्पताल में भर्ती










संबंधित समाचार