Muzaffarnagar News : पुलिस और गो हत्यारों के बीच मुठभेड़, पांच आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

शुक्रवार आधी रात के बाद पुलिस और गो हत्यारों के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पुलिस और गो हत्यारों के बीच मुठभेड़
पुलिस और गो हत्यारों के बीच मुठभेड़


मुजफ्फरनगर : शुक्रवार को आधी रात के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ गोहत्यारों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपियों से तीन जिंदा गोवंश और गोकाशी के उपकरण बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी।

डाइनामाइट न्यूज़  संवादाता के अनुसार खालापार थाना पुलिस की शुक्रवार को आधी रात के बाद गोहत्यारों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन गो हत्यारे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल गो हत्यारों समेत पांच को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से तीन जिंदा गोवंश व गोकाशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। शुक्रवार आधी रात के बाद DIG और SSP अभिषेक सिंह के निर्देश पर बदमाशों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया था। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी शामली रोड स्थित वहलना कट के पास गोकशी की जा रही है। वह पुलिस टीम को लेकर जब मौके पर पहुंचे तो पांच गो हत्यारे वहां गोकाशी की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Murder in Basti: बस्ती में पति ने कर डाली पत्नी की निर्मम हत्या

तीन गो हत्यारे घायल

मुठभेड़ में तीन गो हत्यारे मन्शाद निवासी लिकडा पट्टी सुजडू, विसार निवासी सरवट थाना सिविल लाइंस व शादाब निवासी लिकडा पट्टी सुजडू पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि घायल गो हत्यारों के अलावा पुलिस ने इनके दो अन्य साथी रिजवान व इकरार उर्फ कालिया कुरैशी निवासी गहराबाग थाना खालापार को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Accident: गोरखपुर में बिहार से दिल्ली जा रही बस और DCM में भीषण टक्कर, जानिये पूरा अपडेट

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, पकड़े गये पाचों गो हत्यारों से तीन गोवंश जिन्दा, तीन तमंचे, पांच मोबाइल, गोकशी के उपकरण, एक बुलट, एक स्कूटी व एक एसएक्स- 04 कार बरामद किया गया है। 


 










संबंधित समाचार