सोनभद्र में युवक की हत्या का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, देखिये किसने की हत्या
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निफ्फ गांव में हुई युवक की हत्या का स्वाट, सर्विलांस और रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर खुलासा करने में बड़ी क़ामयाबी हासिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निफ्फ गांव में हुई युवक की हत्या का स्वाट, सर्विलांस और रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर खुलासा करने में बड़ी क़ामयाबी हासिल की है। प्रेम प्रसंग के चक्कर में मृतक अमित सिंह उर्फ़ राजा की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रेमिका के दो भाइयों ने ही अमित सिंह की हत्या की थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में रहने वाली युवती से एक तरफा प्रेम करता था मृतक और बीते 30 जनवरी की रात मृतक शराब के नशे में युवती से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस दौरान भाइयों की नज़र उस पर पड़ी और भाइयो के द्वारा मना करने पर मृतक नहीं मान रहा था। वाद विवाद ज्यादा बढ़ने पर रात में परिवार की बेज्जती के डर से दोनों भाइयो ने खेत में ले जाकर मृतक की जमकर पिटाई कर दी और शराब के नशे में धुत्त अमित सिंह को गांव में ही पानी से भरे एक बावली में धक्का दे दिया। हत्या की घटना को अंजाम देकर दोनो आरोपी अपने घर पहुंचे। बता दे कि मृतक के पिता की तहरीर पर एक्टिव हुई पुलिस टीम ने मामले का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, देखिये किसने रची हत्या की साजिश
हत्या का खुलासा करते हुए सीओ सदर चारु द्विवेदी ने बताया कि बीते 31 जनवरी को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के ग्राम गौरीगंज निफ़्स में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की पहचान 25 वर्षीय अमित सिंह पुत्र शंकर सिंह के रूप में हुई। हत्या के बाद छानबीन के दौरान तथ्य सामने आया कि मृतक एक तरफा प्रेम करता था इस बात की जानकारी होने पर आक्रोशित भाइयों ने गुस्से में आकर युवक की हत्या कर दी। सीओ ने बताया मृतक अमित का आरोपियों के घर में आना जाता था। बार-बार उसके बहन से मिलने का प्रयास करता था। उसी बात को लेकर भाई आक्रोशित रहते थे।
मृतक और अभियुक्तों घर आमने-सामने ही था। सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने खुलासे के दौरान बताया कि राहुल और समीर नाम के दो भाई हैं उन्होंने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया था। जबकि लड़की छेड़ने के मामले में इसके पूर्व कोई ऐसा मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया था। सीओ चारु द्विवेदी ने बताया हत्या उस समय की गई जब बीते 30 तारीख को रात को मृतक अमित कई बार आरोपियों के घर उनकी बहन से मिलने गया था। अभियुक्तों के बार-बार मना करने पर वो नहीं माना और कहा सुनी के बाद अभियुक्तों द्वारा खेत में ले जाकर के अमित को धक्का दे दिया गया। गड्ढे में पानी भरा हुआ था और उसमें दबा कर हत्या की घटना को अंजाम देने का बाद दोनों अभियुक्त वापस घर आ गए।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: 23 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफतार, कार भी हुई बरामद