सूरत में अदालत के बाहर हत्या के आरोपी की चाकू मारकर हत्या

डीएन ब्यूरो

गुजरात में सूरत शहर की जिला अदालत के बाहर हत्या के एक आरोपी को दो अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

चाकू मारकर हत्या (फाइल)
चाकू मारकर हत्या (फाइल)


सूरत: गुजरात में सूरत शहर की जिला अदालत के बाहर हत्या के एक आरोपी को दो अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सूरज यादव (28) हत्या के एक मामले की सुनवाई के लिए अठवालाइंस इलाके में अदालत में आया था।

पुलिस उपायुक्त (चतुर्थ जोन) सागर बागमार ने बताया कि यादव को निजी दुश्मनी के कारण मारा गया क्योंकि वह हत्या के एक मामले में शामिल था।

यह भी पढ़ें | मथुरा: नौ साल के बच्चे से कुकर्म के बाद हत्या के दोषी को मौत की सजामौत की सजा

पुलिस ने बताया कि पिछले साल अगस्त में दुर्गेश ठाकोर की हत्या में कथित तौर पर शामिल तीन लोगों में से एक यादव भी था।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि सूरत स्थित सचिन जीआईडीसी इलाके का रहने वाला यादव इस मामले में जमानत पर बाहर था और वह सुनवाई के लिए अदालत आया था।

बागमार ने कहा, ‘‘यादव अदालत परिसर से कुछ दूरी पर खड़ा था, तभी एक वाहन में दो लोग आए और धारदार हथियारों से उस पर कई वार किए। हमलावर मौके से फरार हो गए जबकि स्थानीय लोग यादव को गंभीर हालत में एक नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।’’

यह भी पढ़ें | बच्ची से दुष्कर्म व हत्या में दोषी दरिंदे को कोर्ट ने दी मृत्युदंड की सजा, जानिये पूरा अपडेट

यह पूरी घटना अदालत परिसर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गयी। वीडियो फुटेज में दो लोगों को सड़क पर यादव पर हमला करते हुए और उसे सरेआम कई बार चाकू घोंपते हुए देखा जा सकता है।

डीसीपी ने कहा, ‘‘चूंकि यादव, दुर्गेश ठाकोर नामक व्यक्ति की हत्या में आरोपी था। हमें पता चला है कि ठाकोर से जुड़े लोगों ने दुश्मनी के कारण उस पर हमला किया होगा। हमने अपराध में शामिल दोषियों को पकड़ने के लिए दल गठित किए हैं।’’

 










संबंधित समाचार