राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लंदन हमले की निंदा की

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में बुधवार को संसद के बाहर हुए हमले की निंदा की, जिसमें हमलावर सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "लंदन में हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी


नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में बुधवार को संसद के बाहर हुए हमले की निंदा की, जिसमें हमलावर सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, "लंदन में हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा कि भारत, ब्रिटेन के साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि 'अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई करने की जरूरत है।'

यह भी पढ़ें: लंदन हमले में 5 की मौत, तलाशे जा रहे हमलावर के सहयोगी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी लंदन हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, "लंदन में आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थना पीड़ितों तथा उनके परिवार के साथ हैं।"

उन्होंने ब्रिटेन की अपनी समकक्ष थेरेसा मे को संबोधित करते हुए कहा, "भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की इस मुश्किल घड़ी में ब्रिटेन के साथ है।"(आईएएनएस)










संबंधित समाचार