पीएम मोदी आज स्वीडन-ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांच दिवसीय स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर रवाना होंगे। उनकी यह यात्रा 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी। पूरी खबर..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज पांच दिवसीय स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर रवाना होंगे। उनकी यह यात्रा 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलेगी। अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम जायेंगे जहां वह प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन से व्यापक मुलाकात करेंगे साथ ही भारत नोर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें |
विदेश मंत्री जयशंकर ने स्वीडन में भारत त्रिपक्षीय मंच में लिया हिस्सा
स्वीडन के बाद पीेएम मोदी ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह अपनी समकक्ष टेरीजा मे से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों संग बैठक में हिस्सा लेंगे। यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह व्यापार, निवेश और स्वच्छ ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी गहरा बनाने को लेकर आशान्वित हैं।
यह भी पढ़ें |
भारत ने ब्रिटिश उच्चायुक्त की पीओके यात्रा पर जताया कड़ा विरोध, जानें क्या कहा
पीदी ने फेसबुक पर लिखा, भारत और स्वीडन के बीच दोस्ताना रिश्ता है। हमारी साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों तथा खुले, समावेशी एवं नियमों की बुनियाद पर टिकी वैश्विक व्यवस्था के प्रति कटिबद्धता पर आधारित है। स्वीडन हमारे विकास पहलों में एक मूल्यवान साझेदार है।