Fatehpur: यमुना की जलधारा रोक मौरंग खनन मामले में डीएम ने की बड़ी कार्रवाई, पट्टेधारक व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी में खनन माफियाओं के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में यमुना नदी की जलधारा में बांध बनाकर मौरंग के अवैध खनन के मामले में डीएम ने बड़ी कार्यवाई की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में खनन माफियाओं के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है। मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना इलाके के अढावाल खण्ड संख्या-11 मौरंग खदान का है।
यहां यमुना नदी की जलधारा में बांध बनाकर मौरंग के अवैध खनन के मामले में डीएम ने बड़ी कार्यवाई की है। अवैध खनन का वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने पट्टेधारक व संचालक के खिलाफ रविवार रात मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें |
तेज आंधी बारिश में बिजली गिरने से यूपी के कई जिलों में मौत का तांडव
यहां पट्टेधारक द्वारा यमुना नदी की जलधारा में बांधकर बनाकर जेसीबी और पौकलैंड जैसे भारी मशीनों से अवैध खनन किया जा रहा था। अवैध खनन का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद डीएम संजीव सिंह के आदेश पर खनन व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौरंग खदान का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नदी की जलधारा प्रभावित कर मौरंग का अवैध खनन किया जाना पाया गया। जिसके बाद खनन निरीक्षक के तहरीर पर पट्टेधारक व संचालक के खिलाफ़ पर्यावरण क्षति एवं लोक सम्पति क्षति निवारण के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Love, Sex और Dhokha in Kanpur: पहले फेसबुक पर हुआ प्यार, की शादी फिर एक दिन हुआ कुछ ऐसा...