महराजगंज: मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के कोठीभार अंतर्गत ग्राम सभा सबया में मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत सबया में बैठक
मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत सबया में बैठक


सिसवा(महराजगंज): कोठीभार अंतर्गत ग्राम सभा सबया में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी निचलौल की मौजूदगी में मिशन नारी शक्ति के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। 

रविवार को सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा सबया में महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य ने महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही उनके साथ हो रहे घरेलू हिंसा और अन्याय को रोकने लिए अधिकारियों को सूचित करने के परामर्श दिया गया।

यह भी पढ़ें | Crime: पेड़ से लटकती मिली अधेड़ की लाश, हत्या आत्महत्या के बीच उलझा मामला

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी कृतिमान स्थापित कर ये बता रही है कि आज की बेटियां बेटों से कम नही है। सीओ निचलौल देवेंद्र कुमार ने कहा कि किसी भी हालात में महिलाओं का उत्पीड़न क्षम्य नही है। अगर महिला के साथ किसी भी तरह की दुर्व्यवहार व उत्पीड़न होता है तो इसकी जानकारी प्रशासन को तुरंत दे,जिससे कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो सके। 

इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत यादव, ग्राम प्रधान गायत्री देवी, शकुंतला देवी सरोजनी, कुसमावती, तेतरा देवी, ज्ञानती,कुशमा चौरसिया, पूनम,शीतमणि, मेवाती सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: धान खरीद केंद्र खुलवाने के लिए किसानों का धरना प्रदर्शन, ग्राम पंचायत अधिकारी को सौंपा ज्ञापन










संबंधित समाचार