मायावती के प्रेस कांफ्रेंस की 25 बड़ी बातें, पढ़िये क्या-क्या कहा नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बारे में..

डीएन संवाददाता

लखनऊ में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों के बाद मायावती पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। आनन-फानन में अपने बचाव में आज शाम 7 बजे मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और सिद्दीकी पर उल्टे भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाये।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मायावती
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मायावती


लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों का जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस की और सिद्दीकी पर उलते भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगा दिए।

मायावती ने कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी ब्लैकमेलर है, नसीमुद्दीन सिद्दीकी लोगों से पैसे इकट्ठे करते हैं। मायावती ने सिद्दीकी पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों की बातें रिकॉर्ड करके उन्हें ब्लैकमेल करने का काम करते हैं नसीमुद्दीन।

 

प्रेस कांफ्रेंस की खास बातें

  1. नसीमुद्दीन बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है
  2. सिद्दीकी धंधा करता है और पैसे कमाता है
  3. नसीमुद्दीन से पार्टी मेंमरशिप सामग्री का हिसाब-किताब मांगा था लेकिन उन्होंने नहीं दिया
  4. मुझे पश्चिमी यूपी के लोगों ने शिक़ायत की थी तभी उसे पार्टी से निकाला गया
  5. गरीबों व मजलूमों का पैसा मैं किसी को खाने नही दूंगी
  6. मैने उस टेप में कुछ गलत नही कहा, मैं सब खुल कर बोलती हूँ चाहें जहां बोलूं
  7. टेप के जरिए सिद्दीकी लोगों से उगाही का काम करता रहा
  8. नसीमुद्दीन को पार्टी से बाहर नहीं करती तो पार्टी आगे बढ़ने की बजाय पीछे चली जाती
  9. ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से हमारी सीटें काफी कम हुई हैं, लेकिन वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ
  10. मुस्लिम समाज के अच्छे लोग नसीमुद्दीन के व्यवहार की वजह से बीएसपी में नहीं आ पाएंगे
  11. मुस्लिम समाज के बारे में मैंने कभी कुछ गलत नही कहा
  12. नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने बेटे को चुनाव नही जीता पाये तो मुझे क्या चुनाव जीतायेंगे
  13. सिद्दीकी ने लड़की के मरने वाली बात गलत कही क्योंकि उसकी कोई लड़की ही नहीं है
  14. मुझे यह बताया गया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कोई बेटी ही नही है, अपने साले की बेटी गोद लिये हैं
  15. सतीश चंद्र मिश्रा के साथ नसीमुद्दीन सिद्दीकी की कोई तुलना नही
  16. सतीश चंद्र मिश्रा के पैरों की धूल भी नही हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी
  17. सतीश चंद्र मिश्रा की दो सगी बहनें हैं..उनसे भी ज्यादा सम्मान वे मुझे देते हैं
  18. सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा के लिए हमेशा फ्री में वक़ालत की है
  19. जब से भाई आनंद को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया है तब से बौखला गये हैं नसीमुद्दीन सिद्दीकी
  20. बसपा मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए भाई आनंद को बनाया पार्टी उपाध्यक्ष
  21. सिद्दीकी की कार्यशैली ठीक नही थी, इनका लड़का भी चुनाव हारा था
  22. मुझे ईमानदार लोग चाहिए स्वार्थी लोग नहीं चाहिए
  23. कई बैठकों में नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
  24. मुझे नही चाहिये नसीमुद्दीन सिद्दीकी का एक भी पैसा
  25. कांशीराम हमेशा कहते थे कि सिद्दीकी मुझे ठीक नही लगता, उन्होंने मुझे आगाह भी किया था









संबंधित समाचार