बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश, जानें मौसम का पूरा हाल
बिहार में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इन जिलों में बारिश की संभावना पढ़ें डाइनामाइट की पूरी खबर...

बिहार: प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च से मौसम में बड़े बदलाव की शुरुआत हो सकती है। 19 से 24 मार्च तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।
जानकारी के मुताबिक, बता दें 22 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग ने उन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Power Distribution: बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बड़ा फैसला, जानिये ये बड़ा बदलाव
इन जिलों में हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अरवल, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, नालंदा के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
JDU विधायक की बढ़ सकती है मुश्किलें, अश्लील गानें ...जानें क्या है पूरा मामला
19 मार्च को हवा की गति
मौसम विभाग ने बताया कि 19 मार्च को हवा की गति 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. इस दौरान नदी में नाविकों और उस पर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.