Bihar News: पाकिस्तान से आया युवक को कॉल... लिंक खोलते ही शुरू हुआ ऐसा खेला, जानें पूरा मामला
दरभंगा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मलेशिया और पाकिस्तान के नंबरों से लगातार धमकी भरे कॉल... पढ़ें डाइनामाइट की पूरी खबर

बिहार: बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी ऋषभ राज साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। साइबर अपराधियों ने पहले उन्हें फर्जी लोन के जाल में फंसाया और फिर उनकी निजी जानकारी चुरा ली। अब उन्हें मलेशिया और पाकिस्तान के नंबरों से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसमें उनसे पैसों की मांग की जा रही है। अपराधियों ने उन्हें डराने के लिए उनके न्यूड वीडियो और तस्वीरें भी कुछ संपर्कों को भेजी हैं।
साइबर अपराधी ने भेजा लिंक
पीड़ित ऋषभ राज ने बताया कि 10 मार्च को उनके खाते में 1201 रुपये जमा हुए। सात दिन बाद उनके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें एक अन्य व्यक्ति ने दावा किया कि उन्होंने एक लोन लिया है, जिसकी 1850 रुपये की ईएमआई बाकी है। जब ऋषभ ने बताया कि उन्होंने कोई लोन नहीं लिया है, तो साइबर अपराधी ने उन्हें एक लिंक भेजा और उसे चेक करने को कहा।
यह भी पढ़ें |
गजब है! 500 रु और 2 किलो लहसुन पर करेंगे तलाशी, पुलिस की ऐसी डिमांड पिता परेशान
न्यूड फोटो और वीडियो
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ऋषभ ने लिंक खोला, उनका मोबाइल बंद हो गया। कुछ देर बाद जब उन्होंने मोबाइल चालू किया, तो अपराधियों ने फिर कॉल किया। उन्होंने दावा किया कि अब उनके पास ऋषभ की पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट है और अगर शाम तक पैसे नहीं मिले तो उसकी न्यूड फोटो और वीडियो बनाकर उसके सभी जानने वालों को भेज दी जाएगी।
शिकायत पर एफआईआर दर्ज
यह भी पढ़ें |
Bihar News: 55 साल की उम्र 3 बेटे का बाप...पहले किया प्रेम विवाह, फिर किया ये हाल, जानें पूरा मामला
शुरू में ऋषभ ने इसे छोटी बात समझा और 1850 रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन इसके बाद अपराधियों ने फिर लिंक भेजकर और पैसे की मांग शुरू कर दी। इस बढ़ती साइबर प्रताड़ना से परेशान ऋषभ ने कमतौल थाने और दरभंगा साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरूइस मामले में कमतौल डीएसपी ज्योति कुमारी ने बताया कि ऋषभ राज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।