मऊ : अपराधी ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, पुलिस ने बदमाश के पैर में मारी गोली

डीएन ब्यूरो

यूपी के मऊ में पुलिस के द्वारा रोकने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारी


मऊ: मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के तिलस्वां मोड़ के पास पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। कई मामलों में आरोपी बदमाश ने कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति के ऊपर गोली चला दी थी। पुलिस को आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के तिलस्वां मोड़ के पास पुलिस चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा जब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। 

यह भी पढ़ें | Encounter in Ghazipur: गाजीपुर में पुलिस टीम पर हमला, एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली

आपको बताते चलें कि अजीत यादव  के ऊपर एक दर्जन से अधिकर मामले दर्ज हैं। उसने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति पर जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अजीत यादव  मोहम्दाबाद थाना क्षेत्र के तिलस्वां मोड़ के पास  अजीत यादव आने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर चेकिंग शुरू कर दी। 










संबंधित समाचार