Crime in UP: मऊ में लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने शुक्रवार को लूट के दो बड़े आरोपियों को दबोचा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: जनपद की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली की पुलिस ने लूट से संबंधित करीब पौने चार लाख रुपए के सोने चांदी व तमंचे सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के कुशल नेतृत्व में चोरों, लूटेरा, व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रतिदिन विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार कर रही है। 

यह भी पढ़ें | मऊ में देवरिया निवासी दो कुख्यात चोर गिरफ्तार, दिल्ली तक सेंधमारी, हथियार-नकदी और जेवर बरामद

क्षेत्राधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि 10 मई 2024 को प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने अभियान के दौरान चार दिन पहले कैलेंडर तिराहे से आगे तथा अतरारी चुंगी से पहले एक मोटरसाइकिल से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक महिला का पर्स लूट गया था। 

मुखबिर की सूचना पर मडैया चट्टी से सुल्तानपुर कोलौरा की तरफ से एक बाइक आई हुई दिखाई दी। उक्त मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया तो उक्त बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा एकाएक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | Mau: मऊ में पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र अशोक राम निवासी खुरहट थाना रानीपुर जनपद मऊ एवं नितेश पुत्र पिंटू राम निवासी खुरहट बताया। 

पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो तमंचा 315 बोर, दो अदर जिंदा कारतूस 315 बोर ,एक एंड्राइड मोबाइल, एक हजार रुपए नकद, पीली धातु की चेन सहित लॉकेट एक, मांग टीका एक,  कान की झाली दो जोड़ी, अंगूठी चार, कान की बाली तीन जोड़ी, कान की झाली लटकन वाली एक जोड़ी, नाक की कील तीन अदद, नाक की नथनी छोटी एक , कान का सहारा दो , दो  पैन कार्ड, दो आधार कार्ड, एक स्प्लेंडर प्लस बाइक व एक पर्स बरामद हुआ।










संबंधित समाचार