मऊ: सफाई कर्मियों ने किया कोतवाली का घेराव, पूर्व सभासद पर लगाये ये गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

मऊ में सफाई कर्मियों ने पूर्व सभासद पर मारपीट का आरोप लगाया है। गुस्साये सफाई कर्मियों ने मामले को लेकर कोतवाली का घेराव किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: जनपद के सफाईकर्मियों का मंगलवार को अचानक गुस्सा फूट पड़ा। सफाई कर्मी ने अपने एक साथी की कथित तौर पर पिटाई के खिलाफ कोतवाली का घेराव किया। पूर्व सभासद पर उन्होंने पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुस्साये सफाई कर्मियों को जैसे-तैसे शांत करवाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुंशीपुरा इलाके में कथित तौर पर एक सफाई कर्मी की पिटाई कर दी गई। सफाई कर्मियों का कहना है कि मामली बात को लेकर पूर्व सभासद खुशहाल सिंह ने कड़ाके की ठंड में एक सफाईकर्मी की पिटाई कर दी। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मऊ में बवाल, दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

कोतवाली पहुंचे सफाईकर्मी

सफाई कर्मियों ने साथी की पिटाई की शिकायत पुलिस से की थी। आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर सफाई कर्मियों का गुस्सा फूटा पड़ा। 

सफाई कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

बड़ी संख्या में सफाईकर्मी कोतवाली पहुंचे और थाने का घेराव किया। सफाई कर्मियों ने आरोपी खुशहाल सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के आश्वासन के बाद सफाईकर्मी कोतवाली से गये।

यह भी पढ़ें | उन्नाव: जीजा ने की साले की गोली मारकर हत्या, हुआ फरार










संबंधित समाचार