यूपी पुलिस में नौकरियों की बहार, सरकार जल्द करेगी रिक्त पदों पर भर्ती

डीएन संवाददाता

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को 4 वर्षों में पुलिस विभाग में खाली पड़े सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों के पदों को भरने के निर्देश जारी किए हैं।

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


लखनऊ: यूपी सरकार पुलिस महकमे में खाली पदों को भरने के लिए हर साल लगभग 33 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करे तब जाकर इन रिक्त पदों को भरा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रदेश सरकार के पुलिस भर्ती रोड मैप को ने मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि सारी भर्तिया कोर्ट द्वारा दिए गए समय अनुसार हो जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए अधिकारी स्वय जिम्मेदार होंगे।

कोर्ट में पेश आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सब इंस्पेक्टर के कुल 11376 पद और सिपाहियों के कुल 1.02 लाख पद खाली हैं। इसके अलावा भविष्य में होने वाली रिक्तियों को देखते हुए सरकार हर साल 3200 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती करेगी।

सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की शुरुआत अगले साल जनवरी से होगी। जनवरी में विज्ञापन निकाला जाएगा और अक्टूबर में रिजल्ट भी घोषित हो जाएगा। उसके अगले वर्ष फरवरी 2019 से ट्रेनिंग शुरू होगी और जनवरी 2020 में ट्रेनिंग खत्म होगी। इसी तरह चार साल में सिपाहियों के पदों को भी भरा जाना है। लगातार चार साल तक यह प्रक्रिया अपनायी जाएगी तब कहीं जाकर जनवरी 2022 तक खाली पदों को भरा जा सकता है। 










संबंधित समाचार