वाराणसी के साड़ी कारखाने में लगी भीषण आग, पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक साड़ी कारखाने में भीषण आग लग गई है। इस आग में जलकर 4 लोगों की मौत हो गई। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक साड़ी कारखाने में भीषण आग लग गई है। इस आग में जलकर 4 लोगों की मौत हो गई। जल कर मरने वालों में पिता-पुत्र की जोड़ी भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया और प्रभावित लोगों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।  

बताया जा रहा है कि जब कारखाने में आग लगी उस समय वहां कमरे में चार लोग काम कर रह थे और चारों लोग आग की चपेट में आ गए। इलाके में संकरी गली होने के कारण कारखाने की आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कारखाने में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार कारखाने के फिनिशिंग वाले कमरे में साड़ी, फोम और फिनिशिंग की कुछ सामग्री रखी हुई थी। जिसमें कुछ सिंथेटिक मटेरियल की थी। इस वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई। आग लगने के बाद आसपास के लोगों ने बहुत कोशिश की कमरे में मौजूद लोगों को बाहर निकालने की, लेकिन वो नाकाम रहे और चारों लोग जलकर मर गए। 

मौके पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। 

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताया है। सीएम योगी ने हादसे में जान गवांने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे के रूप में चार लाख रूपए देने का ऐलान किया है। 










संबंधित समाचार