मारूति की नई कार बलेनो आरएस 3 मार्च को होगी लॉन्च

डीएन ब्यूरो

यह कार आपको 8.5 से 9.5 लाख रुपए (एक्‍स-दिल्‍ली) में उपलब्‍ध होगी।

बलेनो के जरिए भारत में 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन की शुरूआत भी होगी
बलेनो के जरिए भारत में 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन की शुरूआत भी होगी


नई दिल्ली: आखिरकार मारूति सुजुकी ने अपनी नई कार बलेनो आरएस की लॉन्‍चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। 3 मार्च से यह कार सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी

इस कार के जरिए कंपनी पहली बार भारत में हॉट हैच पेश कर रही है। साथ ही इस कार के जरिए भारत में 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन की शुरूआत भी होगी। यह एक ऐसा इंजन साबित हो सकता है जो आने वाले समय में सड़कों पर राज करेगा

बलेनो आरएस को लेकर विवरण पत्र पहले ही लीक हो चुका है इसके अनुसार इसमें 998 सीसी, 3 सिलेंडर और बूस्‍टरजेट इंजन होगा

स्‍टाइल की बा करें तो कंपनी इसके फ्रंट बम्‍पर को र्स्‍पोटी लुक दे सकती है इसके अलावा इसमें र्स्‍पोटी बकट सीट, फ्लैट बॉटम यूनिट स्टीयरिंग व्हील इसमें देखने को मिल सकता है

यह कार आपको 8.5 से 9.5 लाख रुपए (एक्‍स-दिल्‍ली) में उपलब्‍ध होगी










संबंधित समाचार