Union Budget 2020: रेलवे के लिए किए गए कई बड़े ऐलान, जानिए खास बातें
शनिवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। इस बजट का असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ा है। इस बजट में रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे...
नई दिल्लीः निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट सदन के पटल पर रख दिया है। इस बजट में रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। जानें यहां...
1. देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी, तेजस ट्रेनों के जरिये पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा।
2. 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः Budget 2020- जानिए गांव, गरीब और किसान के लिए इस बजट में क्या रहा खास
यह भी पढ़ें |
Union Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव, जानिये में आम आदमी पर क्या होगा इसका असर
3. देश भर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है
4. 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनाने का प्लान है।
5. इस बजट मे रेल और मेट्रो की 300 किलोमीटर की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
FM Nirmala Sitharaman: Setting up large solar panel capacity alongside the railway tracks on land owned by railways, a proposal is under consideration. More Tejas type trains will connect iconic destinations. #BudgetSession2020 pic.twitter.com/haMzcQYhmP
यह भी पढ़ें | Budget 2024: लगातार छठी बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री होंगी सीतारमण
— ANI (@ANI) February 1, 2020
6. बजट में राष्ट्रीय परिवहन कार्ड का ऐलान किया गया, जिसका उपयोग सड़क, रेलवे समेत परिवहन के सभी साधनों में किया जा सकता है।
7. रेलवे किराए में सुधार के लिए आदर्श किराया कानून बनाने का भी प्रस्ताव पेश किया है, जिससे अब रेल यात्रियों की जरूरत, सुविधाओं और विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे किराया तय किया जाएगा।
8. रेलवे ट्रैक के किनारे रेलवे की ज़मीनों पर बड़े सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगाये जाएंगे।