पूर्व पीएम मनमोहन ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना, दी चुप्पी तोड़ने की सलाह

डीएन ब्यूरो

देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के मुद्दे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पूरी खबर..

मनमोहन सिंह और पीएम मोदी  (फाइल फोटो)
मनमोहन सिंह और पीएम मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के मुद्दे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को देश के जरूरी मुद्दे पर अब बोलना चाहिए, लेकिन इस मुद्दे पर वो खामोश हैं। 

हाल में ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक न्यूज़पेपर को दिए इंटरव्यू कहा कि मुझे ख़ुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। मुझे लगता है अब उन्हें वो सलाह माननी चाहिए, जो उन्होंने मुझे दी थी। गौरतलब है कि मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते थे और जरूरी मुद्दों पर उन्हें मुंह खोलने की सलाह देते थे। 

मनमोहन सिंह ने कहा कि समाचारपत्रों से मुझे जानकरी मिली थी कि वो मेरे चुप रहने की आलोचना करते थे। ऐसे में अब मुझे लगता है कि उन्हें उस सलाह को मानना चाहिए जो उन्होंने मुझे दी थी।  










संबंधित समाचार