असम के गोवालपारा में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

डीएन ब्यूरो

असम के गोवालपारा जिले में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को चोर समझकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हत्या (फाइल)
हत्या (फाइल)


गोवालपारा: असम के गोवालपारा जिले में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को चोर समझकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना सोल्मारी कल्याणपुर गांव में उस वक्त की है, जब 28-वर्षीय मृतक सोमवार रात को तंबाकू खरीदने गया था।

एक अधिकारी ने बताया, ''ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने उसकी (मृतक) पूरी रात पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।''

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सेंगसांग मारक के रूप में हुई है और पुलिस ने मंगलवार सुबह उसकी पत्नी की शिकायत प्राप्त होने के बाद उसका शव बरामद किया।

अधिकारी ने बताया, ''हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच, अपराधियों को धर-पकड़ के लिए जांच शुरू की जा चुकी है। ज्यादातर अपराधी गांव से फरार हो गए हैं।''

गोवालपारा पुलिस अधीक्षक वी.वी. राकेश रेड्डी ने बताया कि मारक की पत्नी ने घटना के बारे में विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया, ''हम अपराधियों की पहचान का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। यह ऐसे किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है कि जनता कानून अपने हाथ में ले ले और किसी को कोई चीज चुराने के लिए जान से मार दे।''

अधिकारी ने बताया, ''हमने घटनास्थल का मुआयना किया है और पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।''

 










संबंधित समाचार