Bureaucracy: दिल्ली की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 34 IAS अधिकारियों सहित 40 अफसरों का तबादला
राजधानी दिल्ली में सोमवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया। राजधानी में 34 IAS अधिकारियों सहित 40 अफसरों का तबादला कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया। राजधानी में 34 IAS अधिकारियों सहित 40 अफसरों का तबादला कर दिया गया है, इनमें 6 दानिक्स सेवा के अफसर भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 29 IAS अधिकारियों की संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्ति, देखिये सूची
दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के कार्यभार संभालने के बाद अचानक इतने बड़े पैमाने पर आईएएस और दानिक्स अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को काफी अहम माना जा रहा है।
गराज स्टेडिटम में कुत्ता टहलाने को लेकर चर्चा में आए आईएएस अधिकारी संजीव कुमार खिरवार के स्थान पर अब 1993 बैच के आईएएस अधिकारी के.आर मीणा को प्रिंसिपल सेक्रेटरी (रेवेन्यू) कम डिवीजनल कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश क्या संसद से हो सकेगा पारित? पढ़िये ये खास रिपोर्ट
1995 बैच के आईएएस अधिकारी एच राजेश प्रसाद को शिक्षा विभाग से प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग लगाया गया है। 1997 के पी. कृष्णमूर्ति को दिल्ली जल बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है, जो राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार एजेंसी है।
उदित प्रकाश राय, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी, जो वर्तमान में सीईओ डीजेबी के रूप में तैनात हैं, को विशेष सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया है।