Reshuffle in Union Bureaucracy: केंद्रीय नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल, कई सचिव बदले गये

डीएन संवाददाता

केंद्र की मोदी सरकार ने अबसे थोड़ी देर पहले केंद्रीय नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया है। कई सचिवों को बदल दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोदी सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल (फाइल फोटो)
मोदी सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने अबसे थोड़ी देर पहले केंद्रीय नौकरशाही में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया है। कई सचिवों को बदल दिया गया है। लगभग डेढ़ दर्जन वरिष्ठ आईएएस अफसरों को ईधर से उधर करते हुए नई नियुक्तियां दी गई है। इनमें कुछ रिटायर्ड आईएएस अफसर भी शामिल हैं। नियुक्त मामलों की केंद्रीय कैबिनेट कमेटी ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है। 

1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी तरुण कपूर को प्रधान मंत्री के सलाहकार के रूप में प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) में सचिव रैंक पर नियुक्त किया गया है। वह हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर हैं।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: यूपी में 5 IAS अधिकारियों के तबादले, यहां देखिये पूरी सूची

आतिश चंद्र को प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। वह बिहार कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें | गहराता विवाद: दिल्ली में नौकरशाहों के तबादलों पर केंद्र का अध्यादेश, आप का मोदी सरकार पर हमला, जानिये ये ताजा अपडेट

देवेंद्र कुमार सिंह को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव नियुक्त किया गया है। वह केरल कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।










संबंधित समाचार