Protest in US: अमेरिका में किसानों के समर्थन में उतरे प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बापू की प्रतिमा, लहराये खालिस्तान के झंडे

डीएन ब्यूरो

किसानों की मागों के समर्थन में वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।



वाशिंगटन: कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 18वां दिन है। वहीं इस आंदोलन की गूंज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सुनाई देने लगी है।

शनिवार को किसानों की मागों के समर्थन में अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास के सामने सिख-अमेरिकी युवाओं ने प्रदर्शन किए। इस प्रदर्शन में भारतीय दूतावास के पास लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को कालिख पोती और बाद में फिर तोड़फोड़ भी की।

यह भी पढ़ें | Mahatma Gandhi Statue Defaced In Canada: कनाडा में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, लिखे ये आपत्तिजनक शब्द

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान खालिस्तान के झंडे भी लहराए गए। बता दें कि किसान आंदोलन कं समर्थन में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत कई देशों में प्रदर्शन जारी हैं।

यह भी पढ़ें | न्याय विभाग के महानिरीक्षक की जांच रिपोर्ट की ट्रम्प ने की आलोचना, कही ये बड़ी बात










संबंधित समाचार