फतेहपुर: महाशिवरात्रि पर श्रीमद्भागवत कथा के लिए उमड़ी भीड़, घोड़ी डांस ने मोहा श्रद्धालुओं का मन
महाशिवरात्रि के अवसर पर फतेहपुर बहुआ विकास खण्ड में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया गया। श्रीमद्भागवत कथा से पहले पूरे गांव में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
फतेहपुर: महाशिवरात्रि के अवसर पर फतेहपुर बहुआ विकास खण्ड के बरौंहा गांव में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन किया गया। भागवत कथा से पहले पूरे गांव में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
यह भी पढ़ें |
औघड़दानी की जयघोष संग उमा-महेश्वर मंदिर में हुई प्राण-प्रतिष्ठा, मंत्रोच्चार से गूंजा माहौल
पूरे गांव में श्रीमद्भागवत का पूजन हेतु निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान घोड़ी डांस सभी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुरः गाजे-बाजे के साथ भव्य तरीके से निकली कलश यात्रा.. महिलाओं व स्कूली छात्राओं का लगा हुजूम
बता दें कि श्रीमद्भागवत कथा के साथ रात्रि में श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन किया जायेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुऐ भागवताचार्य पंडित गोकर्णनाथ द्विवेदी के बताया कि कलयुग में श्रीमद्भागवत ही जनमानस का उद्धार करती है, जिसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के जन्मों-जन्मों के पाप नष्ट हो जाते है। इस कार्यक्रम के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।