फतेहपुर: विद्युत विभाग बना शहरवासियों की परेशानी का सबब

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में विद्युत विभाग लगातार शहरवासियों की परेशानी का सबब बना हुआ है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद विभाग गंभीर नहीं हो रहा है।

बिजली के लटकते तार
बिजली के लटकते तार


फतेहपुर: शहर में लटकते बिजली के तारों की वजह से कई घटनाएं हुई हैं। इसके बाद भी विद्युत विभाग सतर्क नहीं हो रहा है। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को आए दिन भुगतना पड़ रहा है। जमीन से 8 फीट की दूरी पर लटक रहे तारों का जिम्मेदार कौन है? प्रशासन एक सिरे से अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ता दिख रहा है। सबसे पॉश इलाका आवास विकास में विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है।

यह भी पढ़ें: बाराखंबा मेट्रो स्टेशन पर लगी आग, नहीं हुआ बड़ा नुकसान

विभाग के किसी भी अधिकारी को जानमाल की चिंता नहीं है। बिजली के लटकते तारों की वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। आवास विकास परिसर में पानी की टंकी के पास रोड पार करते हुए विभाग की लाइन गई है। कई बार तार टूट कर गिर चुके हैं और हादसा भी हुआ है। विभाग के कर्मचारी सिर्फ खानापूर्ती करके चले चले जाते हैं लेकिन अब तक इसका सही तोड़ नहीं निकाला गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन अब तक कोई नतीजे सामने नहीं आए।










संबंधित समाचार