Murder in Maharajganj: महराजगंज में धारदार हथियार से महिला की हत्या, खेतों के बीच से मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी

डीएन संवाददाता

महराजगंज में धारदार हथियार से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। गुरूवार शाम को शौच को गई महिला की शुक्रवार सुबह लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

मौके पर घटना की जांच में जुटी पुलिस
मौके पर घटना की जांच में जुटी पुलिस


महराजगंज: बढती आपराधिक वारदतों के बीच गुरूवार शाम को शौच को गई एक महिला की शुक्रवार सुबह खेतों के बीच लाश बरामद होने से सनसनी मच गई। महिला की धारदार हथियारों से हत्या की गयी और लाश को खेतों के बीच ठिकाने लगाने की कोशिश की गयी। महिला की सनसनीखेज तरीके से हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है।

जानकारी के मुताबिक बृजमनगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम दुबौलिया के टोला दीनापुर में शुक्रवार की सुबह खेतों से एक महिला की लाश बरामद हुई।  बताया जा रहा है कि महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी मच गई है। बरामद लाश की पहचान शशि कला यादव (30) पत्नी अनिल यादव के रूप में की गयी, जिसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। 

घटना की सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी गई। बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची  और जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। 

घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि महिला गुरुवार की शाम को शौच के लिए निकली थी और घर नहीं आई। जिसका शव पास के खेत में बरामद हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द हत्या का खुलासा किया जाएगा।










संबंधित समाचार