Maharajganj: सिसवा नगर पालिका उपचुनाव के लिये मतदान जारी, जानिये 29 मतदान केंद्रों और 63 बूथों पर हो रही वोटिंग का ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद की सिसवा नगर पालिका उपचुनाव के लिये आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर यहां के लोगों काफी उत्साह देखा जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये वोटिंग का ताजा हाल

सिसवा नगर पालिका उपचुनाव में वोटिंग के लिये कतार में खड़े मतदाता
सिसवा नगर पालिका उपचुनाव में वोटिंग के लिये कतार में खड़े मतदाता


महराजगंज: सिसवा नगरपालिका उपचुनाव के लिये आज वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मतदान के लिये लोग सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। कुल 29 मतदान केंद्रों और 63 बूथों पर वोटिंग हो रही है। मतदान खत्म होने के साथ ही सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों का भाग्य भी मतपेटियों में बंद हो जायेगा। 

नगर पालिका के उपचुनाव को लेकर युवाओं में भारी जोश है, वे बड़ी संख्या में वोटिंग के लिये निकल रहे हैं। मतदान के लिये महिलाओं की तादाद ज्यादा नजर आ रही है। अधिकतकर बूथों पर महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा दिखाई दे रही है।

पहली बार मतदान करने के बाद एक युवा वोटर के रूप में निधि अग्रवाल ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उसे वोटिंग के बाद अच्छा लग रहा है। यह लोकतंत्र का पर्व है और इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिये। सभी को अपना वोट जरूर देना चाहिये। 

नगर पालिका उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों में पुलिस फोर्स तैनात है। कुछ मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन देखी जा रही है। 










संबंधित समाचार