शाम 6 बजे तक यूपी में 54.12 फीसदी मतदान, जानें 14 सीटों का हाल

डीएन ब्यूरो

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की ओर हैं। आज लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो गया। शनिवार शाम को ही मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। छठे चरण में 07 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।

मतदान के लिए लंबी कतार में खड़े जागरूक मतदाता
मतदान के लिए लंबी कतार में खड़े जागरूक मतदाता


लखनऊ: छठे चरण में उत्‍तर प्रदेश के 16 जिलों के 14 लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक 54.12 प्रतिशत मतदान हुआ। 2014 के चुनाव से यह 54.53 प्रतिशत रहा था।

यह भी पढ़ें: नेताओं की नजर में सिसवा नगरपालिका बने या तहसील.. क्‍या यह सिर्फ चुनावी मुद्दा ?

इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,57,71,245 है। जिनके लिए कुल 16,998 मतदान केंद्र बनाए गए थे।  

वहीं लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य हैं जो 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: दोपहर 3 बजे तक कुल 46.52 फीसदी मतदान, देखें किस राज्‍य में कितनी वोटिंग










संबंधित समाचार