महराजगंज: नेताओं के झूठे वादों की खुली पोल, कई गांवों में बाढ़ का खतरा, ग्रामीण भयभीत

डीएन ब्यूरो

नौतनवा तहसील के बरगदवा थाना क्षेत्र कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गांव के लोग भय और आशंका में जी रहे हैं। पिछले कई सालो से बांध की मरम्मत न होने से रिसाव हो रहा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



नौतनवा (महराजगंज): जिले के नौतनवा तहसील के बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सियाबार, जिगिनिहवा और उसके आसपास के गांवों में प्रशासनिक लापरवाही और नेताओं के झूठे वादों से कई गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।

बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगिनिहवा और उसके आसपास गांवों से सटे चंदन नदी बहती है जिसका जलस्तर बीते दो दिनों की भारी बारिश में बढ़ गया है, उक्त नदी के पास के गांवों के किनारे बांध है, जिसकी कई सालो से अभी तक मरम्मत न होने से बांध से पानी रिसाव कर दूसरे तरफ आ रहा है। गांव वाले भयभीत हैं कि अगर बांध टूट गया तो पूरा गांव जलमग्न हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि उक्त बांध का कई सालों से मरम्मत नहीं कराया गया है, जिससे हर साल यहां बाढ़ आने के खतरे में ग्रामीण जीते हैं। नेता चुनाव के समय आकर झूठे वादे करते हैं लेकिन किसी ने इस बांध की मरम्मत के तरफ ध्यान नहीं दिया। आज जिगीनिहवा के आसपास रहने वाले सैकड़ों परिवार भयभीत होकर जीने को विवश है कि अगर कहीं बांध टूट गया तो गांव में तबाही मच जाएगी।










संबंधित समाचार