महराजगंज: हर रोज सड़क हादसों को दावत दे रहा सरयू नहर परियोजना का पुल, राहगीरों ने बयां किया दर्द

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सरयू नहर परियोजना का पुल हर रोज सड़क हादसों को दावत दे रहा है। पुल की सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज क्षेत्र के महुलानी से लेहड़ा मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर सरयू नहर परियोजना के तहत निर्मित पुल रोज अक्सर गंभीर दुर्घटना का कारण बन रहा हैं। पुल पर नहर की खुदाई के समय से ही मुख्य सड़क को काटकर उस पर ईंट और मिट्टी से कामचलाऊ सड़क बनाकर छोड़ दिया गया था।

अब सड़क पर काफी गड्ढे हो गए हैं और पुल का रास्ता काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। हर रोज इस रास्ते पर कई सारे वाहनों आवागमन होता है। हर रोज सैकड़ों वाहन अनियंत्रित होकर फिसलकर यहां गिर जाते हैं और लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बृजमनगंज कोल्हुई रोड पर आमने सामने दो बाइको की जबरदस्त टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

कुछ राहगीरों ने डाइनामाइट न्यूज को अपना दर्द सांझा करते हुए बताया कि करीब सालभर से यहां इस तरह से नहर पर पुल बना हुआ हैं। यह काफी खतरनाक हो गए हैं हम लोगों को यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दौरान गड्डे और गहरे हो जातें हैं जिनमें पानी भर जाता है जिससे यहां से गुजरने वाले ज्यादातर लोग गिर जाते हैं और आवागमन बाधित हो जाता है।

अतः शासन व प्रशासन से गुहार है कि लोकहित में अविलंब सभी पुल पर बनाए रास्तों को पुनः पक्की ढलाई करवा कर आवागमन को सुगम वह सुलभ बनाया जाय।

यह भी पढ़ें | बृजमनगंज: सड़क दुर्घटना में जवाहिर अग्रहरी की मौत










संबंधित समाचार