महराजगंज: स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत से गुस्साये लोगों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

डीएन संवाददाता

लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। जिले में स्कूल जा रहा एक छात्र आज सड़क हादसे का शिकार बना और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया।

गुस्साये लोगों को समझाती पुलिस
गुस्साये लोगों को समझाती पुलिस


महराजगंज: सड़क हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। छात्र की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया। स्कूल में प्रेक्टिकल देने जा रहे एक बाईक सवार छात्र को ट्रक ने रौंदा जिससे मौके पर ही छात्र की मौत। गुस्साये लोगों ने परिजनों संग छात्र के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। 

 

जानकारी के मुताबिक फरेंदा का छात्र बाईक पर अपने स्कूल प्रेक्टिकल देने जा रहा था। फरेंदा के सनीचरहिया ढाला पर मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी। छात्र की मौत की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया। थोड़ी ही देर में वहां लोगों का जमावड़ा लग गया।

अभिषेक की मौत से गुस्साये लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों की मांग थी कि दोषी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये। गुस्साये लोगों को थानेदार ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। 










संबंधित समाचार