महराजगंज: घुघली के पुराने थानेदार का कारनामा, नाबालिग लड़की को भगाये जाने का नहीं लिखा मुकदमा

डीएन ब्यूरो

घुघली थानाक्षेत्र के कस्बे के वार्ड नम्बर 11 में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाये जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की मां ने घुघली थाने में कई बार न्याय की गुहार लगायी लेकिन घुघली के लाइनहाजिर थानेदार गिरिजेश उपाध्याय ने मामले को गंभीरता से नही लिया। थक-हारकर पीड़िता की मां ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


घुघली (महराजगंज): पीड़िता के प्रार्थना पत्र के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पोहरिया हरिजन बस्ती निवासी एक युवक पीड़िता के पड़ोसी के घर में आता जाता रहता था।

इसी बीच युवक ने पड़ोसियों के साथ मिलकर 29 अगस्त की दोपहर में पीड़िता की 14 वर्षीय पुत्री को भगा ले गया। जब उसने अगले दिन घुघली थाने में न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने आरोपी के पिता को थाने पर बुलाया लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया।

पीड़िता पक्ष का कहना है कि उसके पड़ोसी तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहे है। जिसकी उसने फिर से पुलिस से शिकायत की किन्तु घुघली पुलिस ने उसकी एक भी नही सुनी। थक-हारकर उसने एसपी महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना होगा इस मामले में क्या होता है।

कल ही एसपी ने घुघुली थाने के लापरवाह थानेदार गिरिजेश उपाध्याय को लाइन हाजिर किया है। आरोप है कि गिरिजेश के कार्यकाल में पीडितों तो न्याय नहीं मिल पाता था।










संबंधित समाचार