अखिलेश यादव की कल निचलौल में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिये टेट 2011 एसोसिएशन ने कसी कमर, सपा को जिताने की बनाई रणनीति

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निचलौल में 26 फरवरी को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। निचलौल में अखिलेश यादव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टेट 2011 एसोसिएशन ने अपनी कमर कस ली है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव की रैली को सफल बनाने के लिये टेट 2011 एसोसिएशन आया सामने
अखिलेश यादव की रैली को सफल बनाने के लिये टेट 2011 एसोसिएशन आया सामने


महाराजगंज: सिसवा में चुनावी माहौल बीतते दिन के साथ गरमता ही जा रहा है। महराजगंज के सिसवा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निचलौल के दमोदरी पोखरा में 26 फरवरी को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। निचलौल में अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टेट 2011  एसोसिएशन ने अपनी कमर कसी है। 

शुक्रवार को निचलौल में अखिलेश यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएड टेट 2011 के बेरोजगार अचयनित एसोसिएशन जनपद इकाई ने एक अहम बैठक की। इस अहम बैठक में एसोसिएशन के लोगों ने अखिलेश यादव के जनसभा को सफल बनाने के लिए कई बिन्दूओं पर चर्चा की गई और रणनीति बनाई गई। 

एसोसिएशन की बैठक में जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि वो अपने साथियों के साथ अखिलेश यादव के रैली के निर्धारित स्थल पर पहुंचेंगे। द्वारिका प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि टेट 2011 एसोसिएशन के लिए यह एक खास अवसर है। वहीं संगठन के सदस्य सत्य आदित्य राव ने साइकिल को जिताने के लिए अपने साथियों से कमर कसने की अपील की। बैठक में संगठन के सदस्य रामशरण ने अपने अलग अंदाज में नौजवानों में ऊर्जा भरने का कार्य किया। 

संगठन के एक और सदस्य शेषमणि ने सिसवा समेत अन्य क्षेत्रों से भी सपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। इस अवसर पर गौरव मणि पांडे, बृज किशोर,सनत त्रिपाठी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार