महराजगंज: इलाज के बाद युवक की तबियत बिगड़ने से अचानक मौत, घर-गांव में मचा कोहराम

डीएन ब्यूरो

जनपद में एक 17 साल के युवक की अचानक मौत से घर-गांव में कोहराम मच गया है। मृतक किशोर के परिजनों का कहना है कि एक डॉक्टर से इलाज के बाद युवक की तबियत अचानक खराब हो गई थी। पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के नौवाडीह में एक 17 वर्षीय किशोर की अचानक मौत हो गई। मृतक किशोर के परिजनों का कहना है कि एक डॉक्टर से इलाज के बाद किशोर की तबियत अचानक खराब हो गई थी। अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। किशोर की मौत से उसके घर-गांव में कोहराम मच गया। 

जानकारी के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के शांतिनगर चौराहे पर रविवार को डायल 112 पर एक लड़के की मौत की सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि एक डॉक्टर के इलाज कराने के बाद बालक की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने लड़के के पिता से बात किया तो उन्होंने पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह किया। 

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा बताया गया कि लड़के की तबियत खराब थी। इलाज के लिए शांतिनगर ले गए, जहाँ से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखकर उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद इलाज के लिए लड़के को दूसरी जगह ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही किशोर की मौत हो गयी है। 










संबंधित समाचार